लखनऊ: राजधानी लखनऊ में BJP कार्यालय के बाहर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का पोस्टर लगा है. ये पोस्टर BJP युवा मोर्चा के नेता अमित त्रिपाठी ने शनिवार को लगवाया है. इस पोस्टर में अखिलेश यादव पर सीधे तौर पर निशाना साधकर दोहरे रवैये का आरोप लगाया गया है.
पोस्टर में लिख कर अखिसेश यादव पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर संवेदना प्रकट की, लेकिन लेकिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलने तक नहीं गए. आगे लिखा गाया कि उनका मुस्लिमों से खास रिश्ता है, जबकि हिंदुओं के लिए कोई भावनाएं नहीं हैं. पूछता है हिंदू? हालांकि इस पोस्टर को लेकर सपा की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
दरअसल, CM योगी और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना समेत कई राजनीति हस्तियां पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की मौत के बाद कानपुर पहुंचे थे. लेकिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव न ही कोई प्रथिक्रिया दी और न ही शुभम के परिवार से मिलने पहुंचे.
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि ‘उस परिवार से मेरा कोई संबंध नहीं है’. इस पर उत्तर प्रदेश के लोग अखिलेश यादव के इस बयान को लेकर उनपर तंज कस रहे हैं. तो वहीं BJP के लोग अखिलेश पर सीधा निशाना साध रहे हैं. अखिलेश के इस बयान के बाद विपक्ष पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं.