लखनऊ: केंद्र सरकार के निर्देश पर लखनऊ में रह रहे 8 पाकिस्तानी लोगों को पुलिस ने चिन्हित किया है, जबकि 5 लोगों को वापस उनके मुल्क भेज दिया गया है. वहीं, बाकी बचे लोगों भी जल्द वापस भेजने का प्रयास किया जा रहा है. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों पर महला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था. इस बर्बरतापूर्ण नरसंहार के खिलाफ केंद्र सरकार ने भारत से सभी पाकिस्तानी लोगों को वापस उनके वतन भेजने का निर्णय लिया है. उसकी के तहत राजधानी लखनऊ में पुलिस ने ये कार्रवाई की है. इस संबंध में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के जेसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी लोग शॉर्ट टर्म वीजा पर आए थे, इनमें से मेडिकल टूरिज्म में कोई नहीं था.