सहारनपुर: जिले के थाना क्षेत्र देवबंद में शनिवार की सुबह उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब गांव निहालखेड़ी स्थित पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाका हो गया. धमाके की आवाज सुनकर पूरा इलाका दहल गया. विस्फोट इतना तेज हुआ कि फैक्ट्री की दीवारों और मशीनों के परखच्चे उड़ गए.
इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त फैक्ट्री में 9 लोग मौजूद थे. आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मसकत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस अधिकारी हादसे की जांच में जुटे. अभी रेस्क्यू चल रहा है.
घटना शनिवार सुबह करीब 7 बजे की है. सुबह निहालखेड़ी गांव के ग्रामीण अपने खेतों पर जा रहे थे. अचानक गांव के जंगल में चल रही पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया. धमाके के साथ पूरी फैक्ट्री मलबे में तब्दील हो गई. दीवारों और छत के चीथड़े उड़ गए. फैक्ट्री में काम कर रहे कई मजदूरों की मौत होने की सूचना मिली है. शवों के चीथड़े सैकड़ों मीटर दूर पर बिखरे पड़े हैं. आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची, बचाव अभियान चलाया जा रहा है. धमाका इतना जोरदार था कि धमाके की आवाज 2 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. वहीं आस-पास के ग्रामीणों ने बताया कि जब धमाका हुआ तो जमीन हिल गई. ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो.