पंजाब: पाकिस्तानी रेंजर्स ने 48 घंटे बीत जाने के बावजूद भी गलती से सरहद पार चले गए BSF के जवान को अभी तक रिहा नहीं किया. BSF और पाक रेंजर्स के बीच 2 बार हुई फ्लैग मीटिंग भी बेनतीजा रही. दरअसल, कि बुधवार को BSF का जवान गलती से फिरोजपुर में भारत-पाक सीमा की जीरो लाइन पार कर गया था, जिसके बाद पाकिस्तानी आर्मी ने जवान को पकड़ लिया था. उसके हथियार छीन लिए और फिर आंख पर पट्टी बांधकर उसे कैद कर लिया. उसके बाद BSF जवान की फोटो भी जारी की. वहीं, इस घटना के बाद से जवान का परिलार सदमें में है. जवान के पकड़े जाने की खबर मिलने के बाद से उसकी पत्नी बेसुध हैं. हालांकि, जवान को पाकिस्तान रेंजर्स से छुड़ाने को लेकर BSF के डायरेक्टर जनरल दलजीत सिंह चौधरी ने केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन से बात की है.