लखनऊ: UP बोर्ड परीक्षा 2025 के 10वीं और 12लीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. 10वीं में जालौन के यश प्रताप सिंह ने प्रदेशभर में टॉप किया है, उन्हें 97.83 प्रतिशत अंक मिले हैं, तो वहीं 12वी में प्रयागराज की महक जायसवाल 97.20 प्रतिशत अंकों के साथ स्टेट की टॉपर रहीं.
लखनऊ में इन छात्रों ने किया जिले का नाम रोशन-
UP बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में प्रगति, रितेश, सफल और आयुष ने लखनऊ का नाम रोशन किया है. इन सभी ने संयुक्त रूप से 10वीं की परीक्षा में 95 फीसदी अंक हासिल कर जिले में टॉप किया. इसी तरह आयुष कुमार मौर्य ने 12वीं में 92.80 प्रतिशत अंक लाकर लखनऊ का नाम रोशन किया. अव्वल जिलों में आगरा सबसे आगे रहा. यहां के 94.99 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए.
सबसे पीछे रहा सोनभद्र-
94.67 पर्सेंट के साथ दूसरे स्थान पर बस्ती रहा, जबकि तीसरे स्थान पर 94.60 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर मथुरा हा. वहीं, सोनभद्र में सिर्फ 74.72 फीसदी छात्र-छात्राएं ही पास हुए. ऐसे में ये जिला सबसे पीछे रहा. उसके बाद दूसरे नंबर पर ललितपुर रहा. यहां पर 78.82 प्रतिशत छात्र सफल हुए, तो वहीं, जबकि तीसरे नंबर पर पीलीभीत रहा. यहां पर 82.59 प्रतिशत छात्र सफल हुए.
CM योगी ने मेधावियों को दी बधाई-
CM योगी आदित्यनाथ ने UP बोर्ड परीक्षा-2025 के सभी टॉपर्स को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. साथ ही असफल हुए परीक्षार्थियों के लिए भी संदेश दिया है. CM योगी ने कहा कि “उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई. सभी छात्र-छात्राओं ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ निश्चय और संकल्प से ये सफलता हासिल की है. उनकी ये उपलब्धि आपके अभिभावक और गुरुजनों को गौरवान्वित करने वाली है. आप सभी मेधावियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं”.
असफल छात्रों को दिया सांत्वना संदेश-
वहीं, असफल विद्यार्थियों के लिए भी CM योगी आदित्यनाथ ने संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि “असफल विद्यार्थियों! विफलता निराशा का आधार नहीं होना चाहिए, असफलता आत्म-मूल्यांकन का एक अवसर देती है. निराश न हों, फिर से प्रयास करें. सफलता आपकी राह देख रही है”.