Pahalgam terror attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कारोबारी शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर बुधवार देर रात हाथीपुर गांव पहुंचा. शव के पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जिसे देखो सभी की आंखें नम नजर आईं. रोते बिलखते परिजन आरोपितों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
परिजनों से मिले -डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
इससे पहले शुभम का शव विशेष विमान से लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. जहां पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों से मिलकर केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वाशन दिया. जिसके बाद 14 गाड़ियों के काफिले के साथ कैबिनेट मंत्री राकेश सचान उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय अमौसी एयरपोर्ट से कानपुर स्थित हाथीपुर गांव में एंबुलेंस के साथ पहुंचे.
शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की सीएम योगी ने
#WATCH | Kanpur | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath arrives at the residence of Shubham Dwivedi, who was killed in the #PahalgamTerrorAttack, and interacts with the grieving family pic.twitter.com/cX7i5uoDaD
— ANI (@ANI) April 24, 2025
अंतिम संस्कार में शामिल होंगे- सीएम
सन्नाटे के बीच एंबुलेंस के पहुंचते ही चारों तरफ चींख पुकार मच गई. परिजन एक दूसरे के कंधे पर सिर रखकर रोते हुए नजर आए. वहीं, मौजूद परिवार के अन्य सदस्यों ने एंबुलेंस से शव को उतार कर शव डीप फ्रीजर में रखवाया. आज गुरुवार को महाराजपुर स्थित ड्योढ़ी घाट में राजकीय सम्मान के साथ पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं, अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल होने के लिए आज कानपुर पहुंचेंगे.
काशी में वकीलों और छात्रों में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ आक्रोश, जुलूस निकालकर किया पुतला दहन, ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी करने पर जताई नाराजगी