लखनऊ: राजधानी लखनऊ में विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने पहलगाम हुए आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान का पुतला फूंका. विहिप कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. संगठन के अध्यक्ष गोपाल राय का कहना है कि पाकिस्तान पर दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक करने का वक्त आ गया है. इस बार भारत सरकार को दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान का नाम मिटा देना चाहिए. वहीं, कई अलग-अलग संगठन और दल के लोग भी सड़कों पर उतरकर आतंकवादियों के अलावा पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग केंद्र सरकार से कर रहे हैं. नाराज लोगों का कहना है कि पहलगाम में यो जो घटना हुई है, ये मानवता को शर्मसार करने वाली है. आतंकियों ने कायरतापूर्ण तरीके से बेगुनाह पर्यटकों की हत्या की है जो कि बेहद शर्मनाक है.
काशी में वकीलों और छात्रों में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ आक्रोश, जुलूस निकालकर किया पुतला दहन, ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी करने पर जताई नाराजगी