लखनऊ: पोप फ्रांसिस के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. गृह मंत्रालय द्वारा देश में अगले तीन दिन तक राजकीय शोक की घोषणा की गई है. इस फैसले के संदर्भ में यूपी में भी राज्य सरकार ने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं.
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक व्यक्त किया था. एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कैथोलिक ईसाई समुदाय के धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निधन अत्यंत दुःखद एवं आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं वैश्विक कैथोलिक समुदाय के साथ हैं.’
यह भी पढें: कानपुर: PM मोदी के दौरे से पहले CM योगी ने लिया तैयारियों का जायजा, अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक