अयोध्या: प्रदेश सरकार की ओर से करीब 4 करोड़ से कराए गए विकास कार्यों के बाद अयोध्या के ऐतिहासिक दंतधावन कुंड में रोज शाम को आरती शुरू हो गई. ऐसा मंदिर के अधिकारी कौस्तुभ अचारी और उनकी पत्नी के संकल्प से हो रहा है. रोज शाम को 7:30 बजे 5 अर्चकों की टीम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ये आरती कर रही है.
चैत्र नवरात्र से शुरू हुई इस आरती में न केवल श्रद्धालु और पर्यटकों का समूह पहुंच रहा है, बल्कि स्थानीय लोग भी कुंड के संरक्षण और विकास के साथ अयोध्या की ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित करने की दिशा में इसे एक अहम कदम बता रहे हैं.