अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का दूसरा आयोजन होने जा रहा है. ऐसे में यहां पर एक बार फिर आस्था का जन सैबाल देखने को मिल सकता है. बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर अब पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है. मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे आयोजन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. बताया जा रहा है कि श्रीराम जन्मभूमि पर बने रामदरबार समेत सभी 18 मदिरों में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. ये कार्यक्रम जून के महीने में आयोजित होगा, जो कि 3 दिनों तक चलेगा. इस दौरान देश भर से साधु-संत, प्रमुख हस्तियों समेत लाखों श्रद्धालुओं के अयोध्या आने का अनुमान है. ऐसे में रेलवे और रोडवेज विभाग भी अभी से अपनी तैयारियों में जुट गया है.