लखनऊ: जिले के अहमामऊ चौराहे पास स्थित एक प्राचीन मंदिर में रईस नाम का मुस्लिम युवक हिंदू युवती के साथ शादी करने पहुंचा. शादी कराने से पहले मंदिर के पुजारी ने दोनों से पूछताछ की. बोल-चाल में रईस उर्दू शब्दों का प्रयोग अत्यधिक कर रहा था, जिससे पुजारी को उसपर शक हुआ. पुजारी ने जब उससे उसका गोत्र पूछा तब वो नहीं बता पाया. इस बात की सूचना पुजारी ने तत्काल हिंदू संगठन और पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. इससे पहले बस्ती, जौनपुर और कानपुर से लव जिहाद के मामले सामने आ चुके हैं.
दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है रईस-
पुलिस की पूछताछ में आरोपी रईस ने बताया कि वो बाराबंकी का रहने वाला है. इससे पहले भी वो दुष्कर्म के एक मामले जेल जा चुका है, लेकिन बाद में युवती से समझौता हो जाने के बाद उसने उससे कोर्ट मैरिज कर ली थी. इसी तरह वो अपना धर्म छिपाकर अब पड़ोस में रहने वाली एक हिंदू युवती को भी प्रेम जाल फंसाकर उससे शादी करने जा रहा था. रईस ने बताया कि युवती के पति ने कुछ साल पहले आत्महत्या कर ली थी. युवती का एक बेटा भी है.
आरोपी के पास थे रईस और मानस नाम के 2 आधार कार्ड-
आरोपी रईस ने बताया कि हाथ में मोटा कलावा और माथे पर टीका लगाकर वो युवती के साथ अहिमामऊ स्थित शिव मंदिर में शादी करने पहुंचा. मंदिर के पुजारी ने जब उससे आधार कार्ड मांगा तो उसने दिखाने से मना कर दिया. इसके बाद पुजारी ने उसका गोत्र पूछा तो वो हक्का बक्का रह गया. उसके बाद शक होने पर पुजारी ने पुलिस और हिंदू संगठन के लोगों को मौके पर बुला लिया. पुलिस की तलाशी में उसके पास से 2 आधार कार्ड मिले, एक आधार कार्ड पर रईस और दूसरे पर मानस नाम लिखा था. पुलिस के मना करने के बावजूद भी रईस ने युवती की मांग में सिंदूर भर दिया.
ये भी पढ़ें- UP: सहारनपुर में 687 मदरसों की जांच आज से हुई शुरू, सरकार ने 15 दिन में मांगी रिपोर्ट!
UP में लव जिहाद के मामले-
इससे पहले 28 मार्च को लव जिहाद का मामला बस्ती से भी आया था. जहां एक हिंदू युवती ने मुस्लिम युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाया था. युवती का कहना था कि उसे प्रेम जाल फंसा कर उसका 1 साल तक यौन शोषण किया गया, कई बार गर्भपात भी कराया. साथ ही नमाज पढ़ने और रोजा रखने के अलावा मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए प्रताड़ित भी किया गया था. 27 फरवरी को जौनपुर में भी हिंदू रीति रिवाज से कोर्ट में शादी करने पहुंचे मुस्लिम युवक को वकीलों पीट दिया था.
युवक पर आरोप था कि उसने युवती को शादी का झांसा देकर 1 साल तक दुष्कर्म किया था. वहीं, 3 फरवरी को कानपुर में भी एक छात्रा से युवक ने खुद को सूरज बताकर दोस्ती की, फिर शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया था. बनाए. जब उसने छात्रा पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया तब छात्रा को उसकी असली सच्चाई पता चली. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.