सहारनपुर: सीएम योगी के निर्देश पर मदरसों की जांच शुरू होने जा रही है. जिले में पंजीकृत मदरसों की जांच शुरू हो रही गई है. इसके लिए जांच अधिकारियों की टीमें गठित की गई हैं. जांच अधिकारी निर्धारित आठ बिंदुओं पर मदरसों की जांच करेंगे. मानकों पर खरे न उतरने वाले मदरसों की रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी. इसी क्रम मेंं 30 अप्रैल से पहले मदरसों की जांच पूरी करने निर्देश दिए गए हैं.
उल्लेखनीय है कि जिले में 687 मदरसे सरकारी पोर्टल पर पंजीकृत हैं. अल्पसंख्यक विभाग ने ब्लॉकवार मदरसों की सूची तैयार कर ली है. इन सभी मदरसों की जांच की जिम्मेदारी 69 जिला स्तरीय अधिकारियों को दी गई है. इसी कड़ी में जिन मदरसों की जांच होगी, उनमें नगर निगम सहारनपुर क्षेत्र के 128, नगर पालिका परिषद देवबंद क्षेत्र के 128 मदरसे शामिल हैं. इसी तरह बलियाखेड़ी ब्लॉक के 46, गंगोह के 47, मुजफ्फराबाद ब्लॉक के 81 मदरसों की जांच होनी है.
इसके अलावा नानौता, रामपुर मनिहारान, नकुड़, बेहट आदि क्षेत्रों में स्थित मदरसों की जांच की जाएगी. मदरसे की मान्यता की स्थिति, सोसायटी रजिस्ट्रेशन या नवीनीकरण की स्थिति की जांच आठ बिंदुओं पर की जाएगी. इसमें पंजीकृत छात्र निरीक्षण के समय उपस्थिति, यू-डायस नंबर, पैन नंबर, अपार आईडी अपडेट आदि बिंदु शामिल किए गए हैं.
यह भी पढें: UP IT Sector: नोएडा में Foxconn बनाएगी मैनुफैक्चरिंग प्लांट, चार हजार युवाओं के रोजगार का खुलेगा रास्ता
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुमन गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मंगलवार से मदरसों का निरीक्षण शुरू हुआ है, और 15 दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंप दी जाएगी.
काशी में वकीलों और छात्रों में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ आक्रोश, जुलूस निकालकर किया पुतला दहन, ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी करने पर जताई नाराजगी