वाराणसी: जिले में एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. यहां समीर नाम के लड़के ने अपने दोस्तों के साथ युवती को अलग-अलग जगहों पर ले जाकर 7 दिनों तक दुष्कर्म किया है. पीड़िता के पिता ने इस दरिंदगी की तहरीर पुलिस को दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने 23 युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर 10 को गिरफ्तार किया है और बाकी के आरोपियों की तलाश जारी है. इससे पहले बीते 2 अप्रैल को एथलीट के ब्वॉयफ्रेंड ने मिलने के बुलाकर अपने दोस्तों के साथ दुष्कर्म किया था. वहीं, 7 मार्च को मुरादाबाद में एक नाबालिग दलित लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया था. यहां 4 युवकों ने लड़की का अपहरण कर पूरे 2 महीने तक उसके साथ गैंगरेप किया था. पीड़िता जब खाने को कुछ मांगती थी तो आरोपी उसे जबरन बीफ खिलाते थे.
वाराणसी के पांडेयपुर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती 29 मार्च को बॉयफ्रेंड के साथ घर के लिए निकली थी, लेकिन वो वापस नहीं लौटी. युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ अक्सर जाती थी, इसलिए परिजन भी निश्चिंत थे, कि घर लौट आएगी, लेकिन जब 4 अप्रैल तक युवती का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों को उसकी चिंता हुई. पिता ने थाने में इसकी सूचना दी और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 4 अप्रैल को युवती मिल गई. लड़की के आप बीती बताने के बाद पिता ने पिता ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर मिलने पर 12 नामजद और 11 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
अलग-अलग जगहों पर ले जाकर बारी-बारी से किया कुकर्म-
पुलिस को तहरीर देने के दौरान पिता ने बताया कि उसकी बेटी के साथ कई युवकों ने हुक्काबार, होटल और अन्य जगहों पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने युवती का मेडिकल कराने के बाद 6 युवकों को गिरफ्तार किया है. इसमें युवती का बॉयफ्रेंड और हुक्काबार संचालक भी शामिल है. वहीं, युवती ने पुलिस को बताया कि समीर नाम का लड़का अपने दोस्त के साथ उसको बाइक पर बैठाकर ले गया था और रास्ते में गलत हरकत की. फिर 31 मार्च को आयुष अपने 5 दोस्त सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद और जाहिर के साथ उसे कन्टिनेंटल कैफे ले गया. वहां नशीला पदार्थ पिलाकर सभी ने बारी-बारी से रेप किया. इसके बाद अलग-अलग दिन साजिद, इमरान, जैब, अमन, राज खान, दानिश, सोहेल, शोएब और अन्य आरोपियों ने उसको होटल, कैफे, गोदाम, छत, कमरे और सुनसान जगहों पर ले जाकर बारी-बारी से गैंगरेप किया.
मुरादाबाद में गैगरेप कर खिलाया था बीफ-
वहीं, इससे पहले वाराणसी में ही एक एथलीट खिलाड़ी के साथ 7 लोगों ने गैंगरेप की वारदात की थी. घटना को लेकर पीड़ित लड़की और उसके पिता ने FIR दर्ज कराई थी. पीड़िता के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया गया था. एथलीट के साथ ये वारदात अभी 2 अप्रेल को हुई थी. जबकि 7 मार्च को मुरादाबाद में एक नाबालिग दलित लड़की के साथ कुकृत्य का मामला सामने आया था. 4 युवकों ने लड़की का अपहरण कर पूरे 2 महीने तक उसके साथ गैंगरेप किया था. इसी के साथ उन्होंने लड़की के हाथ पर बने ॐ के धार्मिक चिह्न को मिटाने के लिए उस पर एसिड डाल दिया था. पीड़िता जब खाने को कुछ मांगती थी तो आरोपी उसे जबरन बीफ खिलाते थे.