लखनऊ: UP स्पेशल टास्क फोर्स- STF ने झारखंड की जमशेदपुर पुलिस के साथ मिल कर एक ऑपरेशन को अंजाम दिया है. टीम ने मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कन्नौजिया को मुठभेड़ में ढेर दिया है. बताया जा रहा है कि अनुज पूर्वांचल के गाजीपुर, मऊ, बलिया, वाराणसी, आजमगढ़ और गोरखपुर सक्रिय था. इसके अलावा ये बिहार और झारखंड में भी अपनी गतिविधियां चलाता था. अनुज कन्नौजिया की मौत के बाद से मुख्तार अंसारी समेत प्रदेश के सभी आपराधिक गिरोह की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. अनुज मुख्तार अंसारी के गैंग IS- 191 का कुख्यात शूटर था.