मुजफ्फरनगर: लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश होने के बाद मुजफ्फरनगर में पुलिस प्रशासन सतर्क है. संवेदनशील एरिया में जिला प्रशासन चूक की वजह से किसी भी तरह की कोई अनहोनी नहीं होने देना चाहता. इसके जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा और SSP अभिषेक सिंह ने खालापार समेत शहर के अन्य मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में पैदल फ्लैग मार्च किया. साथ ही वहां पर वर्तमान की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. पुलिस प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर शहर से लेकर गांव तक अपनी निगरानी बढ़ा दी है. मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पुलिस खास तौर से पैदल मार्च कर रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखने और ड्रोन कैमरों से निगरानी करने की व्यवस्था भी की गई है.