सहारनपुर; उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ईद की नमाज के बाद, सभी नमजी घंटाघर पर इकट्ठा हुई और ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ के नारे लगाए. इस दौरान लोगों के हाथों में हरे रंग के झंडे और फिलिस्तीन का झंडा लिए हुए थे. नमाजियों द्वारा नारेबाजी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शामिल लोगों को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
मेरठ ईदगाह के बाहर दिखे फिलिस्तीन के बैनर
इससे पहले मेरठ में ईद की नमाज पढ़ने के बाद ईदगाह के बाहर कुछ युवक हाथों में फिलिस्तीन के झंडे वाले बैनर लेकर खड़े दिखाई दिए थे. शाही ईदगाह के बाहर खड़े इन युवकों ने सरकार से इजराइल से बात कर युद्ध को विराम लगाने की मांग की. युवाओं ने दिल की शेप में फिलिस्तीन के झंडे वाला एक बैनर लिया हुआ था, जिसमें फिलिस्तीन को फ्री करने की बाद लिखी हुई थी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नमाजी युवाओं के हाथों में हरे रंग के झंडे थे, कुछ के पास फिलिस्तीन का झंडा था, जबकि कुछ ने ‘गाजा’ लिखी टी-शर्ट पहनी रखी थी. यह समूह शोर मचाते और हुड़दंग करते हुए घंटाघर पहुंचा, जहां सैकड़ों की संख्या में भीड़ जमा हो गई.
इस दौरान लोगों ने ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए और कुछ देर तक जमकर हंगामा किया. यह भीड़ गोल-गोल चक्कर लगाने लगी और झंडे लहराते हुए ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिए. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कार्रवाई शुरू की.
यह भी पढें: मेरठ: सड़क पर नमाज पढ़ने के लिए पुलिस से भीड़े नमाजी, पेशेंट ले जा रही एम्बुलेंस फंसी जाम में
सपा सांसद रामजीलाल सुमन को मिला दलित संघठन का साथ, करणी सेना की चेतावनी पर कही ये बात !