मेरठ; शहर में सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर नमाजियों और पुलिस में कहा-सुनी हो गई. नमाजियों द्वारा रोड़ जाम करने के कारण एक्सीडेंटल पेशेंट को ले जा रही एम्बुलेंस काफी देर तक जाम में फंसी रही.
#Meerut। सड़क पर #नमाज़ पढ़ने के लिए पुलिस से भिड़ते दिखे नमाजी
नमाजियों के जाम के कारण एक्सीडेंटल पेशेंट को ले जा रही एम्बुलेंस भी फंसी
प्रशासनिक व्यवस्था को न मानते हुए 10मिनट सड़क पर नमाज पढ़ने की जिद करते दिखे नमाजी
पुलिस की सख़्ती के आगे फेल हुई नमाजियों की प्लानिंग pic.twitter.com/L5Z2REdHQm
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) March 31, 2025
पुलिस टीम द्वारा अपील करने के बाद भी नमाजी नहीं माने, जिसके बाद पुलिस सख्ती से पेश आई और सभी नमाजियों को खदेड़ दिया.
यह भी पढें: सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी ईद की मुबारकबाद, कहा- अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है ये त्योहार