लखनऊ; राजधानी में एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती पत्नी को तलाक दे दिया. वह दहेज में बाइक और तीन लाख रुपए की मांग रहा था. मांग पूरी नहीं होने पर गर्भवती के पेट में लात मारकर घर से निकाल दिया. पीड़ता ने ठाकुरगंज में मुकदमा दर्ज कराया है.
आरोपी बाइक और तीन लाख रुपए की कर रहा मांग
पीड़िता शाहीन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि फरवरी 2024 में उनका निकाह सीतापुर के महमूदाबाद निवासी गुफरान अंसारी से हुआ था. निकाह के कुछ दिन बाद ही पति व ससुराल वाले दहेज में एक बाइक और तीन लाख रुपए की मांग करने लगे. मायके वालों के असमर्थता जताने पर आरोपी गुफरान आए दिन पीटने लगा.
पिटाई करके उसे घर से निकाला
इसी बीच वह गर्भवती हो गई. मगर, पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. सितंबर 2024 में पिटाई करके उसे घर से निकाल दिया गया. 27 दिसंबर को आरोपी पति व अन्य लोग शाम 6.30 बजे शाहीन के घर पर पहुंचे. जिसके बाद वहां पर गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर गुफरान ने पीड़िता के पेट पर लात मारी और तीन तलाक दे दिया. वहीं, इस पूरे मामले में 11 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
नहीं थम रहा तीन तलाक
बता दें कि बीते माह गोंडा जिले में एक सप्ताह के भीतर तीन तलाक के दो मामले सामने आए थे, जिनमें 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. 30 जुलाई, 2019 में कानून लागू होने के बाद से तीन तलाक के मामलों की संख्या में उतार-चढ़ाव देखा गया. लेकिन, यह अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ हैं.