लखनऊ; राजधानी के राजाजीपुरम स्थित बालाजी मंदिर से 100 मीटर की दूरी पर एक मीट की दुकान खुली पाई गई. जानकारी मिलने पर महापौर सुषमा खर्कवाल के निर्देश पर दुकान सील कर जुर्माना लगाया गया है.
बता दें कि नवरात्र के पहले ही लोगों को नोटिस के जरिए निर्देश दिया गया था की नवरात्र पर कोई भी मीट की दुकान नहीं खुलेगी. लेकिन, नियमों का उल्लंघन करते हुए बालाजी मंदिर से 100 मीटर की दूरी पर दुकान खोली गई.
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगों आदित्यनाथ का आदेश है कि नवरात्र के दौरान किसी भी मंदिर परिसर से 500 मीटर के दायरे में मांस की दुकान नहीं खुलेगीं. लेकिन, इसके बावजूद भी दुकान खुली मिली है. इसी क्रम में महापौर सुषमा खर्कवाल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढें: दिनेश शर्मा फलाहारी महराज ने सीएम योगी को खून से लिखा पत्र, कहा- नवरात्रि में मांस की दुकाने बंद की जाएं