आगरा; श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा फलाहारी ने सीएम योगी को अपने खून से पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र लिख सीएम से अपील की है कि नवरात्रि के पावन पर्व में सभी मांस की दुकाने बंद की जाएं, और मंदिरों के पास में मुस्लिमों को दुकान न लगाई दी जाएं. इसी क्रम में उन्होंने पत्र में लव जेहाद और थूक का भी जिक्र किया है.
बता दें कि इससे पहले नगर निगम के उपसभापति नरसिंह दास बाबा ने भी यही मांग की थी. जिसके बाद, वहां दुकाने बंद करने को लेकर सर्वसम्मति से आदेश पारित किया गया. इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने भी मांग की है.
यह भी पढें: वाराणसी: नवरात्रि में मांस की सभी दुकाने होंगी बंद, नगर निगम उपाध्यक्ष नरसिंह दास बाबा ने दिया आदेश