लखनऊ; विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने राजधानी स्थित विधान भवन में अपने कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से हमने तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है.
देशभर के तमाम नेताओं ने यूपी विधानसभा की प्रशंसा की है. 100 वर्ष से भी अधिक पुराने इस विधानसभा भवन का रखरखाव और आधुनिक चीजों का समावेश किया गया है. इस विधानसभा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बल्कि विपक्ष के नेता भी प्रशंसा कर रहे हैं.