मेरठ: यूपी सरकार की ओर से ईद की नमाज सड़कों पर न पढ़ने के सख्त आदेश दिए गए हैं. इस आदेश का पालन कराने के लिए पुलिस सतर्क है. संभल, बलिया और मेरठ में पुलिस ने अलग से एडवाइजरी जारी की है. यूपी सरकार के जारी आदेश को लेकर मेरठ पुलिस ने कहा कि जिले में किसी भी स्थिति में सड़कों पर नमाज जरा भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सड़कों पर नमाज पढ़ते पाए जाने पर लोगों का पासपोर्ट जब्त कर लिया जाएगा और लाइसेंस भी निरस्त कर दिया जाएगा. लेकिन, मेरठ पुलिस का ये आदेश NDA में सहयोगी और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी को नागवार गुजरी. उन्होंने पुलिस के इस आदेश की तुलना ऑरवेलियन 1984 की पुलिसिंग से की. साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर के आर्टिकल को भी कोट किया.
क्यों लगाई गई रोक ?
बताया गया कि सड़कों पर नमाजियों के इकट्ठा होने से जाम की स्थिति तो उत्पन्न हो ही सकती है साथ ही दुर्घटना का भी खतरा होता है. एहतियातन सरकार ने सड़क पर नमाज़ ना पढ़ने के लिए एडवाइजरी जारी की है. सभी से आग्रह किया गया है कि निर्धारित स्थान पर ही नमाज़ पढ़ी जाए जिससे अन्य लोगों को आवागमन में तकलीफ ना हो.