लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल पहुंचे. उन्होंने फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित बच्चों से मुलाकात की. सभी बच्चों के बेड पर जाकर उनका हालचाल जाना. इस दौरान सीएम ने डॉक्टरों और अधिकारियों को सभी पीड़ित बच्चों का समुचित इलाज करने के आवश्वयक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बच्चों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद ही उन्हें वहां से डिस्चार्ज किया जाए. फूड प्वाइजनिंग से प्रभावित 16 बच्चों को गुरुवार को जनरल पुरुष वार्ड में भर्ती कराया गया था. वहीं, डॉक्टर अब सभी बच्चों की हालत सामान्य बता रहे हैं. साथ ही बच्चों की लगातार स्क्रीनिंग भी की जा रही है.