कानपुर: रमजान के कथित पाक महीने को मुस्लिम लोग खुदा की इबादत का महीना कहते हैं. साथ ही रोजा रखकर सभी तरह की बुराइयों से दूर रहने की बात करते हैं, लेकिन कुछ वहशी इस पाक महीने में भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला कानपुर का है. यहां पर एक स्कूल वैन के चालक ने LKG में पढ़ने वाली बच्ची के साथ अश्लीलता की है. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
आरोपी चालक मोहम्मद आरिफ स्कूल वैन में बैठी LKG की बच्ची सुनसान जगह ले गया. वहां पर उसने मासूम के कपड़े उतारे और उसके बाद गलत तरीके से छुआ. बच्ची घर पहुंचते ही रोने लगी.. मां ने उसे डरी-सहमी देखकर पूछा कि क्या हुआ? तो उसने अपनी मां को आरोपी ड्राइवर की सारी करतूत बताई. ये भी बताया कि चालक ये बात घर पर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. वहीं, बच्ची की मां ने बिठूर थाने में आरोपी वैन चालक के मोहम्मद आरिफ के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.
इससे पहले झांसी में एक 16 वर्षीय हिंदू लड़की को धर्म परिवर्तन के लिए बहकाने का मामला सामने आया था. युवती का आरोप था कि पड़ोस में रहने वाली शहनाज उर्फ सना ने उसको रोजा रखने और नमाज पढ़ने के लिए उकसाया था. इस पर उसने तीन से चार दिन तक रोजा रखा और नमाज भी पढ़ी. जब लड़की के पिता को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने इसका विरोध किया. इसके बाद शहनाज 13 मार्च को अचानक लड़की के चाचा के कमरे में घुस गई और फांसी लगाने की कोशिश की. लेकिन चाचा ने उसे रोककर पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस के आने से पहले ही शहनाज वहां से भाग गई.
वहीं, बच्ची के मामले में ACP कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया आरोपी वैन ड्राइवर मोहम्मद आरिफ के खिलाफ पॉक्सो, बच्ची से अश्लीलता समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी वैच चालक को अरेस्ट कर लिया है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि बच्ची का बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है. साथ ही उसके परिवार की काउंसिलिंग भी की जा रही है. परिवार के सहयोग के लिए महिला पुलिसकर्मी को लगाया गया है.