बरेली: IAS अभिषेक प्रकाश का नाम बरेली की इंटरनेशनल सिटी घोटाले में भी सामने आया है. वो 31 जुलाई 2012 से 8 जून 2014 तक बरेली के जिलाधिकारी थे. अभिषेक प्रकाश पर आरोप है कि उन्होंने इस समय इस प्रोजेक्ट का काम न केवल अपने चहेते बिल्डर को दिया बल्कि तालाबों पर भी कब्जा किया था. इसके अलावा उन्होंने जमीन के मुआवजे को लेकर भी हेराफेरी की है. IAS अभिषेक प्रकाश पर ये भी आऱोप है कि उन्होंने यहां पर करोड़ों की बेनाम संपत्ति बनाई है. वहीं, IAS अभिषेक की शिकायत भाजपा नेता बरेली के भाजपा नेता महेश पांडेय ने ED से भी की है. कहा जा रहा है कि ED की जांच शुरू होगी तो और भी कई चौंकाने वाले रज खुलेंगे.