मुरादाबाद: जिले के बिलारी थाना क्षेत्र में बहादुरपुर गांव में मस्जिद में पालतू कुत्ता घुसने की घटना के बाद विवाद हो गया. मुस्लिम लोगों ने तरावीह की नमाज के बाद शिव मंदिर में कीर्तन कर रही महिलाओं पर पथराव कर दिया. साथ ही दोनों पक्ष के लोगों के बीच जमकर लाठी-डंडे भी चले. घटना की सूचना के बाद गांव में भारी तादाद में पुलिस बर की तैनाती की गई है. पुलिस ने इस मामले में करीब 30 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जिसमें से 4 आऱोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. वहीं, पुलिस महिलाओं पर पथराव करने वाले लोगों की तलाश में घरों और दूसरे ठिकानों पर भी दबिश दे रही है. फिलहाल, SP ग्रामीण ने गांव में फ्लैग मार्च भी किया है.