लखनऊ: योगी सरकार ने विधानसभा में रिपोर्ट पेश की है. इसमें बताया गया है कि 8 सालों में उत्तर प्रदेश में अपराध कंट्रोल हुआ है. 2017 से 2025 के बीच पुलिस के साथ मुठभेड़ में करीब 222 ‘माफिया’ मारे गए है, जबकि 8,118 अपराधी घायल हुए है. वहीं, गैंगस्टर एक्ट के तहत लगभग 79,984 अपराधियों और NSA के तहत 930 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.