औरैया: मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद अब औरैया में भी इसी तरह का मामला सामने आया है. एक नवविवाहित पत्नी प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग के लिए अपने व्यवसायी पति दिलीप की हत्या कर दी. दोनों की शादी अभी 15 दिन पहले ही हुई थी. इस हत्या की साजिश प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिल कर खुद रची थी. फिलहाल पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक प्रगति इस शादी के लिए तैयार नहीं थी. उसकी शादी जबरदस्ती की गई थी. शादी के बाद वो पति के साथ नहीं रहना चाहती थी. ऐसे में उसने रची गई साजिश के तहत अपने गहने बेचकर पति की मौत की सुपारी दी और इस साजिश के तहत अपने पति को मरवा दिया.
ये भी पढ़ें: मेरठ: पत्नी ने पति को दी धमकी, कहा- काटकर ड्रम में भर दूंगी, डरा पति पहुंचा थाने, पुलिस भी हैरान!