लखनऊ; उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के आज सोमवार को 8 वर्ष पूरे होने पर सीएम योगी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर एक पुस्तिका का विमोचन किया. साथ ही सरकार की ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति’ पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी जारी की.
2017 से पहले आत्महत्या करते थे किसान
सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज यूपी देश का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है. अब यूपी हर सेक्टर में आगे चल रहा है. यूपी की GDP में 28 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसी क्रम में सीएम ने कहा कि 2017 से पहले किसान आत्महत्या करता था. कृषि सेक्टर में एक वीरानी सी छाई हुई थी. 2017 के बाद इस क्षेत्र में काफी बदलाव किए गए हैं. कृषि विकास दर 13.5 फीसदी से अधिक हुई है.
BJP सरकार के 8 साल पूरे होने पर #CMYogi की प्रेसवार्ता
-वर्ष 2016-17 में यूपी की बेरोजगारी दर 19% से अधिक थी: CM
-आज बेरोजगारी दर घटकर मात्र 3% रह गई है: CM
-ODOP योजना से यूपी का निर्यात 86 हजार करोड़ से बढ़ाकर 2 लाख करोड़ हुआ: CM #Lucknow #BJP @myogiadityanath pic.twitter.com/8GyD8cWE14
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) March 24, 2025
कृषि क्षेत्र में उपेक्षित था यूपी- सीएम योगी
आज किसानों को पीएम किसान सम्मान योजना सहित हर योजना में धनराशि डीबीटी के माध्यम से डायरेक्ट खातों में जा रही है. सिंचाई क्षेत्र में व्यापक बढ़ोतरी हुई है. वर्षों से सिंचाई परीयोजनाएं लंबित पड़ी थीं, जिन्हे हम ने शुरू किया है. आज आठ वर्ष में 23 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई की सुविधा किसानों को मिली.
यह भी पढें: टेंपो, ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ सीएम योगी सख्त, आपराधिक मानसिकता वालों के खिलाफ लिया ऐक्शन
इस कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे.