लखनऊ: सीएम योगी के आदेश पर प्रदेश भर अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ में लखनऊ विकास प्राधिकरण-LDA की टीम ने गोसाईंगंज और गोमती नगर अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान करीब 40 बीघा जमीन पर की जा रही 5 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया. इस कार्रवाई को लेकर प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी ने बताया कि गोमती नगर विस्तार में इंदिरा नहर के किनारे मलूकपुर ढ़कवा के गोकुलधाम में लगभग 10 बीघा में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग कर यहां पर कॉलोनी विकसित कर रहे थी. इसका प्राधिकरण से ले-आउट भी नहीं पास कराया गया था. इस अवैध प्लाटिंग के खिलाफ न्यायालय की ओर से ध्वस्तीकरण का आदेश पारित होने के बाद ये कार्रवाई की गई है.