Bollywood; इन दिनों तमन्ना भाटिया अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने ब्रेकअप की अफवाह को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. खबर है कि उनका और अभिनेता विजय वर्मा का ब्रेकअप हो गया है. लेकिन, अभिनेत्री ने इस मुद्दे पर अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है.
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा एक दूसरे को कर रहे थे डेट
बता दें कि तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे, इनकी शादी करने की चर्चा भी सुर्खियों में थी, फिर अचानक इनके ब्रेकअप की खबरें सामने आने लगीं. लेकिन, अभी तक इस मुद्दे पर अभिनेत्री ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है.
लेकिन वह इशारों-इशारों में काफी कुछ कह रही हैं. हाल ही में अभिनेत्री तमन्ना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की, इसमें वह काफी मोटिवेशनल बात करती दिखीं.
तमन्ना ने मोटिवेशनल संदेश लिखा
एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने के लिए तमन्ना ने सफेद रंग की एक खूबसूरत ड्रेस पहन रखी थी. इस ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें तमन्ना ने इंस्टाग्राम पर साझा कीं. इन फोटो के साथ अभिनेत्री ने संदेश लिखा- ‘यह रंग मुझे याद दिलाता है कि आकाश की कोई सीमा नहीं है’.
यह भी पढें: ओरी के खिलाफ केस दर्ज, माता वैष्णो देवी तीर्थ स्थल के बेस कैंप में शराब के सेवन का लगा आरोप!