शिकोहाबाद: जिला प्रशासन की ओर से जेएस यूनिवर्सिटी की गहनता से जांच कराई जा रही है. अभी तक की पड़ताल में कई तरह की खामियां सामने आई हैं. जिला प्रशासन की जांच विश्वविद्यालय की भूमि की पैमाइश पर ही अटकी हुई थी, लेकिन बीते दिन नक्शे के आधार पर हुई पैमाइश में यूनिवर्सिटी का विकास प्राधिकरण से नक्शा पास होना भी अब सवालों के घेरे में आ गया है. ऐसे में विकास प्राधिकरण की ओर से जेएस विश्वविद्याल को नोटिस थमा दिया गया है. जेएस यूनिवर्सिटी फर्जी डिग्री प्रकरण के मामले में पहले से ही सुर्खियों में है.