हाथरस: जिले में छात्राओं से यौन शोषण के आरोप में पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर रजनीश को अरेस्ट कर लिया है. जल्द ही उसे न्यायालय के समक्ष भी पेश किया जाएगा. आरोपी शिक्षक आरोप लगने के बाद से करीब 7 दिन से फरार चल रहा था. उसकी तलाश में पुलिस की 3 टीमें लगी हुई थीं. हाथरस के पुलिस अधीक्षक आज दोपहर 12 बजे इस मामले पर प्रेस कॉफ्रेस कर विस्तार से बताएंगे.
प्रोफेसर रजनीश पर आरोप है कि वो करीब 30 से अधिक छात्राओं का यौन उत्पीड़न कर चुका है. उसके खिलाफ थाना हाथरस गेट पुलिस ने रेप सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में FIR दर्ज किया है. इस संबंध में कॉलेज की कुछ छात्राओं ने राष्ट्रीय महिला आयोग के अलावा कई पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को गोपनीय पत्र भेजकर प्रोफेसर रजनीश की शिकायत की थी.
कई छात्राओं ने भेजे गए गोपनीय पत्र में भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर रजनीश पर यौन शोषण करने के आरोप लगाए थे. शिकायत के साथ 12 फोटो भी संलग्न किए गए थे, जिनमें प्रोफेसर छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करते दिख रहा है. पीड़ित छात्राओं का कहना है कि वो अच्छे नंबर दिलवाने और नौकरी लगवाने का झांसा देता था. इतना ही नहीं आऱोपी प्रोफेसर के मोबाइल से 65 अश्लील वीडियो भी मिले हैं, जिसमें से ज्यादातर वीडियो कॉलेज की छात्राओं के ही हैं.
एक छात्रा की गोपनीय चिट्ठी राष्ट्रीय महिला आयोग को मिली. चिट्ठी के मुताबिक प्रोफेसर रजनीश कुमार अपने कॉलेज की छात्राओं का यौन शोषण करते थे. फिर उसका वीडियो बनाकर अपने पास रख लेते थे, ताकि बाद में वो उन वीडियो के जरिए फिर से उस लड़की के साथ हैवानियत कर सकें. इस पत्र में उसने अपना दर्द भी साझा किया था. इसके बाद खत, फोटो और वीडियो के आधार पर चीफ प्रॉक्टर रजनीश कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई. केस दर्ज होने के बाद ही चीफ प्रॉक्टर रजनीश कुमार को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया.