लखनऊ: CM योगी आदित्यनाथ आज बहराइच, गोंडा और बलरामपुर के दौरे पर जाएंगे. सुबह 10 बजे वो सबसे पहले बहराइच के लिए रवाना होंगे. बहराइच में वो मिहींपुरवा तहसील का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद CM दोपहर 12 बजे गोंडा पहुंचेंगे. यहां पर राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद स्टार्टअप प्रदर्शनी और युवा उद्यमी विकास योजना की शुरुआत करेंगे. साथ ही लाभार्थियों को ऋण वितरण भी करेंगे. दोपहर 2 बजे जिला पंचायत सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे. दोपहर 3:40 बजे देवीपाटन मंदिर में जनता दर्शन करेंगे और फिर 5 बजे चैत्र नवरात्रि मेले को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.