आगरा: ताजनगरी आगरा में पुलिस ने अवैध हुक्का बार पर छापेमारी की कार्रवाई की है. पुलिस की इस छापेमार की कार्रवाई में हुक्का बार से भारी मात्रा में कई फ्लेवर बरामद किया गया है. वहीं, पुलिस ने मौके से हुक्का बार संचालक और 4 लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पूरा मामला थाना ताजगंज तोरा चौकी क्षेत्र के मंकी कैफे का है.