लखनऊ: यूपी के लोगों को 1 अप्रैल से महंगाई का एक और झटका लगने वाला है. NHAI की ओर से टोल दरों में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि किए जाने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में नेशनल हाईवे से गुजरने वाले लोगों को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी. जानकारी के मुताबिग 1 अप्रैल से कानपुर-इटावा हाईवे स्थित बाराजोड़, अनंतराम टोल, हमीरपुर हाईवे स्थित अलियापुर टोल प्लाजा, महोबा स्थित खन्ना, कानपुर-झांसी हाईवे स्थित उसाका, फतेहपुर हाईवे पर बढ़ौरी और कटोघन टोल प्लाजा व उन्नाव-लालगंज फोरलेन पर स्थित अकवाबाद टोल प्लाजा की कीमतें बढ़ाने की तैयारी चल रही है. ऐसे में इन सभी हाईवे से आने-जाने वाले लोगों से बढ़ा हुआ भुगतान लिया जाएगा. टोल प्लाजा की दरों में बढ़ोत्तरी सड़क एवं परिवहन मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद होने जा रही है.