लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आज शाम 6 बजे से दो दिन तक रूट डायवर्जन किया गया है. ये शुक्रवार सुबह 9 बजे तक लागू रहेगा. ऐसे में शहर के कई मार्गों से लोगों का आना-जाना बाधित रहेगा. कैसरबाग अशोकलाट चौराहा से नजीराबाद जाने के लिए लाटुश रोड या कैसरबाग बस अड्डा की तरफ से होकर जाना होगा. वहीं, छतरी वाला चौराहा से नजीराबाद चौराहे की ओर जाने वाले लोगों को पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या श्री राम रोड से होकर जाना होगा. उधर, गुईन रोड चौराहे से जाने वाले लोग नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि उन्हें पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या कैसरबाग बस अड्डा होकर जाना होगा. जिला प्रशासन की ओर से ये फैसला होली पर निकलने वाले जुलूस को लेकर लिया गया है.