अलीगढ़: AMU में होली लेने की अनुमति लेने के दौरान हुए विवाद के बाद छात्रों ने आज कैंपस में जमकर होली खेली. इससे पहले विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के होली खेलने की मांग को ठुकरा दिया था, लेकिन बीजेपी सांसद सतीश गौतम के दबाव के बाद प्रशासन की ओर से छात्रों को कैंपस में होली खेलने की इजाजत दे दई गई.
दरअसल, AMU के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी विशेष स्थान पर होली खेली गई हो. इससे पहले छात्र सिर्फ अपने हॉस्टल में ही होली खेला करते थे, लेकिन इस बार स्टूडेंट्स ने विश्वविद्यालय प्रशासन से नॉन-रेजिडेंट स्टूडेंट्स क्लब में होली खेलने की अनुमति मांगी. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले तो इसे अस्वीकार कर दिया था, लेकिन बीजेपी सांसद सतीश गौतम के दवाब के बाद और विवाद बढ़ता देख छात्रों को होली खेलने की अनुमति दे दी गई.
AMU में होली मनाने के विवाद पर अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने कहा था कि ‘होली का विरोध सिर्फ जिन्ना वाली मानसिकता को दर्शाता है. जिन्ना तो चला गया लेकिन जिन्ना की मानसिकता के लोग अभी भी AMU में मौजूद हैं. इनके दिमाग से अभी जिन्ना की छवि नहीं निकली है. ये लोग अराजकतावादी हैं. इनकी क्या मानसिकता है?, कोई भी परेशानी खड़ी करेगा या कोई भी अगर अराजकता फैलाएगा तो उसको उसी की भाषा में जवाब दिया जायेगा’.
ये भी पढ़ें- कानपुर: IIT छात्रा से यौन शोषण के आरोपी ACP सस्पेंड, 3 महीने बाद की गई कार्रवाई
वहीं, AMU कैंपस में इस बार होली पर पहली बार रंग खेले जाने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का खास इंतजाम भी किया गया था. इस दौरान पुलिस, PAC और RAF बल मौके पर तैनात रही. होली खेलने के दौरान छात्रों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी न हो, या कोई असामाजिक तत्व माहौल न खराब करे इसको देखते हुए जिले के DSP अभय कुमार पांडे भी खुद मौके पर मौजूद रहे. वहीं, DSP पांडे ने कहा, वैसे तो AMU कैंपस के अंदर होली खेलने का प्रावधान था, लेकिन कुछ छात्रों ने मांग की थी कि उनको अलग से होली खेलने के लिए व्यवस्था दी जाए. इसी संबंध में विवि प्रशासन की ओर से NRSC क्लब को आवंटित किया गया है. इसमें छात्र इकट्ठा होकर होली खेल सकेंगे. इसी लिए यहां पुलिस बल तैनात किया गया है.