बाराबंकी: अयोध्या कैंट से चल कर नई दिल्ली के लिए रवाना हुई अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेन में कंट्रोल रूम को इस ट्रेन में बम होने की सूचना मिली थी. कहा गया था कि लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को उड़ा दिया जाएगा., जिसके बाद पुलिस और डॉग स्क्वॉयड टीम ने बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेन को रोक कर करीब 2 घंटे तक की सघन तलाशी ली. हालांकि तलाशी के दौरान ट्रेन में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया.