लखनऊ: देशभर में आज महिला दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ में 8 मार्च को 181 वन स्टॉप सेंटर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में महिला सशक्तीकरण की दिशा में काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया.
181 वन स्टॉप सेंटर में कार्यक्रम में लखनऊ के मड़ियांव, बालागंज, पारा, जानकीपुरम और अहमदगंज एरिया से बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां सम्मिलित हुईं. इस मौके पर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली महिलाओं के कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. इन महिलाओं ने समाज में महिलाओं के प्रति बदलाव लाने में काफी अहम भूमिका निभाई है.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर 181 वन स्टॉप सेंटर की इंचार्ज अर्चना सिंह, लखनऊ संग्रहालय की डॉ. मीनाक्षी और सेवासदन अहमदगंज के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रिज़वी मौजूद रहे. इस अवसर पर 181 वन स्टॉप सेंटर की इंचार्ज अर्चना सिंह ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए जागरूक और प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी होकर अपने सपनों को साकार कर सकती हैं.
वहीं, सरोजनीनगर में भी भाजपा महिला मोर्चा लखनऊ महानगर की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस विशेष आयोजन में बीजेपी ने महिलाओं के उत्थान, सम्मान और सशक्तिकरण को लेकर अपनी प्रतिबद्धता की बात दोहराई. वहीं, कार्यक्रम में बीजेपी की कई महिला कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.