Bollywood; मशहूर सिंगर हनी सिंह बीते शुक्रवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. यहां पहुंच कर उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया और पूजन-अर्चना की. हनी सिंह इंदौर में कॉन्सर्ट के लिए आए थे. इसके बाद वह उज्जैन पहुंचकर महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे.
उन्होंने कहा कि वह कई सालों से बाबा महाकाल के दर्शन करना चाहते थे लेकिन वहां आना नहीं हो पा रहा था. इस बार बाबा का बुलावा आया और वे दर्शन के लिए पहुंचे. हनी सिंह ने सबसे पहले मंदिर के नंदी हाल में बैठकर भगवान शिव का जाप किया. फिर पुजारी यश गुरु ने उनका विधिवत पूजन करवाया. जिसके बाद उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर फूलों की माला अर्पित की.
क्या बोले हनी सिंह
बाबा की पूजा अर्चना के बाद उन्होंने हर-हर महादेव का जयकारा लगाया. सिंगर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि वे बीते कई सालों से बाबा महाकाल के दर्शन करना चाह रहे थे, लेकिन आ नहीं पा रहे थे. इस बार बाबा ने बुलाया और वे आ गए.
हनी सिंह के अलावा और भी कलाकार हैं महाकाल के भक्त
बता दें कि महाकाल मंदिर में हनी सिंह से पहले कई बड़े कलाकार दर्शन कर चुके हैं. गौरतलब हो कि हाल ही में शेफाली जरीवाला भी बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंची थीं. अक्षय कुमार, गोविंदा, सारा अली खान, राजपाल यादव, हेमा मालिनी, अनुराधा पौडवाल जैसे कई कलाकार भी बाबा के दर्शन कर चुके हैं.
यह भी पढें: वाराणसी: क्या हनी सिंह का ‘दिदिया के देवरा’ गाना होगा बैन?, अधिवक्ता ने की मुकदमा दर्ज करने की मांग