बरेली: होली का पर्व और रमजान दूसरा जुमा एक ही एक साथ ही पड़ रहा है. इसको लकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक वीडियो वायरल कर लोगों से अपील की है. मौलाना शहाबुद्दीन ने लोगों से कहा कि रमजान का पाक महीना चल रहा है. साथ ही होली की तैयारियां भी चल रही हैं. रमजान का पाक महीना सब्र की तालीम देता है. उन्होंने कहा कि अच्छा मुसलमान वो है जिससे किसी दूसरे को कोई तकलीफ न हो. उन्होंने लोगों से कहा कि दोनों समुदायों के लोग शांति बनाए रखें और आपसी सौहार्द बिगड़ने न दें.