संभल: जुमे की पहली नमाज को लेकर संभल में जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं, रमजान का पहला जुमा होने पर लोग बड़ी संख्या में शाही जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में मस्जिद और उसके आस-पास भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी पुलिल बल तैनात है. संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है. पुलिसकर्मी मुस्लिम समुदाय के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की लगातार अपील कर रहे हैं.