Bolltwood; पिछले दिनों कांग्रेस के विधायक रवि गनीगा द्वारा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना पर बैंगलुरु फिल्म फेस्टिवल के निमंत्रण को ठुकराने का आरोप लगाया. इस मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत ने रश्मिका का समर्थन करते हुए, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके कुमार पर निशाना साधा है.
ईश्वर सभी कलाकारों के साथ हैं
बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा से सांसद कंगना रनौत ने रश्मिका विवाद पर कांग्रेस के उपमुख्यमंत्री पर हमला बोला है. कंगना ने कापू में श्री होसा मारिगुडी मंदिर का दौरा किया, जहां मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंगना ने रश्मिका के पक्ष में बोलते हुए कहा, ‘कोई भी हमपर शिकंजा कसने की कोशिश करेगा, तो भगवान हमें बचाएंगे. भगवान हमेशा सभी कलाकारों के साथ खड़े रहते हैं’.
कांग्रेस विधायक ने कंगना पर क्या आरोप लगाए?
रवि गनीगा के मुताबिक एक्ट्रेस ने कर्नाटक फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरूआत की इसके बावजूद उन्होंने इस प्रोग्राम को नजर अंदाज किया और कर्नाटक के साथ कन्नड़ भाषा का भी अपमान किया. उनके मुताबिक इस कार्यक्रम में रश्मिका को बार-बार बुलाया गया लेकिन उन्होंने यह कह कर आने से मना कर दिया कि उनके पास समय नहीं है.
जानिए विवाद का कारण
हालांकि, यह विवाद तब शुरु हुआ जब बीते 1 मार्च को कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार एक समारोह का उद्घाटन करने पहुंचे. वहां उन्होंने कन्नड़ फिल्म उद्योग के लोगों की कम संख्या देखकर सार्वजनिक रूप से निराशा व्यक्त की. जिसके बाद कांग्रेस विधायक रवि गनीगा का बयान आया था. इसे लेकर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की टीम ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. फिर विधायक गनीगा ने कहा कि उनके पास इसे लेकर सबूत है.
यह भी पढें: वाराणसी: क्या हनी सिंह का ‘दिदिया के देवरा’ गाना होगा बैन?, अधिवक्ता ने की मुकदमा दर्ज करने की मांग