रायबरेली; जिले में आज सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां लालगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर बरस गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर की वजह से ऑटो में सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर, मृतकों की पहचान शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, एक डंपर रायबरेली से लालगंज की तरफ जा रहा था. वहीं, सवारियों से भरा ऑटो भी लालगंज से रायबरेली की ओर आ रहा था. जैसे ही दोनों वाहन गंगापुर बरस गांव के पास पहुंचे, तभी दोनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत तो हो गई. वही, आठ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.
यह भी पढे: पहले युवक का जबरन कराया गया धर्मांतरण, फिर मुस्लिम युवती से कराया गया निकाह, 4 आरोपी गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ऑटो में चालक समेत कुल 12 लोग सवार थे. जिसमें चार लोगों के मौत हो गई है और आठ लोगों घायल हुए हैं. पुलिस टीम ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही सभी मृतकों की पहचान की जा रही है.