अयोध्या; उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर आंदोलन की अहम हिस्सा रहीं साध्वी ऋतंभरा ने सनातन बोर्ड के गठन की वकालत की है. उन्होंने कहा कि सनातन बोर्ड का विषय महत्वपूर्ण है. वक्फ बोर्ड ने जमीनों को हड़पने की साजिश रची है, यह विफल होनी चाहिए. भारत के खिलाफ बहुत से लोगों ने षड़यंत्र किया लेकिन अभिमंत्रित मंत्र से वे विफल हो जाते हैं.
उन्होंने कहा कि धर्म के कार्यों में जल्दबाजी नहीं की जानी चाहिए. नीतियां काम नहीं आती बल्कि नियत काम आती है. हमने नारा दिया था अयोध्या, मथुरा, काशी विश्वनाथ तीनों लेंगे एक साथ. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो चुका है, दूसरे व तीसरे चरण का काम भी चल रहा है. हमने कभी सोचा नहीं था कि राम मंदिर बनेगा.
भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन हो रहे हैं
साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि 500 साल लग गए लेकिन आज भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन हो रहे हैं. कानून के माध्यम से काशी व मथुरा की भी हमारी लड़ाई चल रही है, उस पर भी हमारा अधिकार है. पत्थर अपनी कहानी स्वयं कह रहे हैं.
महाकुंभ को लेकर राजनीतिक बयानबाजी पर कहा कि जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी…गिद्धों को लाशें दिखती हैं यह कहकर सीएम योगी ने ऐसे लोगों को जवाब दे दिया है. इसी क्रम में उन्होंने कहा कि महाकुंभ में जातियों की दीवारें ध्वस्त हो गईं. पूरा भारत एक हो गया. सब एकात्मता के भाव में नजर आए.
हम सभी एक हैं और एक रहेंगे
साध्वी ने कहा कि सब लोग अपनी मातृ भाषा में बात करें. हिंदी, हिंदू, हिन्दुस्तान तो सिरमौर है और हमेशा रहेगा. नेताओं की कलूषित मानसिकता से अब भारत मुक्त होगा, क्योंकि भारत अब जाग चुका है. पार्टियां और जातियां हमें नहीं बांट पाएंगी, हम एक हैं और हमेशा एक रहेंगे.
यह भी पढें: महाकुंभ खत्म होने के बाद हटाए जा रहे तंबु, मेला क्षेत्र में पसरा सन्नाटा, लोगों में छाई मायूसी