नई दिल्ली: फरवरी महीने के आखिरी हफ्ते सोने और चांदी की कीमत में कमी आई है. बीते शनिवार को 24 कैरेट सोने के रेट 86,092 रुपए प्रति 10 ग्राम थे, जो कि इस बार 1,036 रुपए घटकर 85,056 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गए हैं. वहीं, चांदी के भाव में भी गिरावट देखने को मिली है. इस हफ्ते चांदी के रेट में 3,667 रुपए तक कम हुए हैं. दाम कम होने के बाद चांदी 93,480 रुपए प्रति किलो तक हो गई है,
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन यानी IBJA के मुताबिक पिछले हफ्ते सोने के रेट 86,092 रुपए प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी की कीमत 97,147 रुपए प्रति किलो थी. वहीं, अब 1 मार्च को सोने के रेट 1,036 रुपए कम हो कर 85,056 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गए हैं. तो वहीं चांदी के रेट 3,667 रुपए तक की कम हो गए हैं. कीमत कम होने के बाद चांदी 93,480 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है.
दिल्ली में 22 कैरेट सोने के दाम 79,550 रुपए और 24 कैरेट सोने के रेट 86,770 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं. वहीं, कोलकाता में 22 कैरेट सोने के रेट 79,400 रुपए और 24 कैरेट सोने के भाव 86,620 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए हैं. उधर, चेन्नई में 22 कैरेट सोने के भाव 79,400 रुपए, जबकि 24 कैरेट सोने के दाम 86,620 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं. वहीं, मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड के रेट 79,400 रुपए और 24 कैरेट सोने की कीमत 86,620 प्रति एक तोला है.
साल 2025 की शुरूआत में सोने के रेट अब तक 8,894 रुपए तक कि बढ़ चुके हैं. 1 जनवरी से 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़ कर अब तक 76,162 रुपए से 8,894 रुपए बढ़ कर 85,056 प्रति 10 ग्राम तक हो गए है. वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 7,463 रुपए बढ़कर 93,480 रुपए प्रति किलो तक हो गए हैं. वहीं, साल 2024 में सोने के दाम में 12,810 रुपए तक की बढ़ोत्तरी हुई थी.