क्या आपको 2009में लाहौर में हुए श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमला याद है..साल 2002 में भी एक बड़ा धमाका हुआ था..जब पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर आई थी… इस धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई थी..1987 में भी एक घमाका हुआ था जब न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई थी…कीवी टीम कोलंबो के एक होटल में रुकी थी..बाहर बम विस्फोट हुआ…इसमें 100से ज्यादा लोगों की जानगई..पाकिस्तान में कई बार क्रिकेट लहूलुहान हुआ और टीमों ने बीच में ही दौरा रद्द कर दिया…ऐसी कई घटनाएं फैंस के जेहन में हैं…