लखनऊ; उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विधानसभा में अपनी बात रखी. उन्होंने विधानसभा में सपा विधायक नफीस अहमद, राजेंद्र चौधरी, फईम इरफान के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अब हर सरकारी भवनों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे.
गौरतलब हो कि ऊर्जा मंत्री ने आजमगढ़ के बहुचर्चित सात अरब 99 करोड़ के बिजली बिल मामले का भी जवाब दिया. बताया कि बिल में त्रुटि हुई थी. उसे सुधार दिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों से अपील है कि कहीं गड़बड़ी होती है तो उसकी जानकारी दें.
गड़बड़ी करने वाले कर्मी बख्शे नहीं जाएंगे, सदन में बोले ऊर्जा मंत्री एके शर्मा#UPVidhansabha #AKSharma #Lucknow #Liveuptoday pic.twitter.com/rGYrWmg7Jl
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) February 28, 2025
अगर कहीं जरा सा भी हेरा-फेरी हुई तो लाइनमैन से लेकर कार्पोरेशन के चेयरमैन तक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसी क्रम में उन्होंने कहा की जर्जर तार बदले जा रहे हैं. इस दौरान गोपालपुर विधायक नफीस अहमद ने कहा कि स्मार्ट मीटर सरकारी भवनों पर पहले लगने थे, लेकिन अभी तक सिर्फ 15 फीसदी ही लग पाए हैं.
इस मुद्दे को लेकर सदन में शोर-शराबा शुरू हुआ, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने समझा बुझाकर शांत कराया. फिर ऊर्जा मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकारी भवनों पर प्राथमिकता के आधार पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे.