चैंपियंस ट्रॉफी 2025: दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच आज ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच कराची के राष्ट्रीय स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि उसका तीसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी आज का मैच टकटकी लगाकर देखेंगे.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को खेला गया मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. ऐसे में दोनों ही टीमों को 1-1 अंक दे दिए गए थे. इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब हो गई है. अगर आज के मुकाबले में भी बारिश ने खलल डाली, तो साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को फिर से 1-1 अंकों बांट दिए जाएंगे, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी.
वहीं इंग्लैंड को अपने दोनों लीग मैच में हार का सामना करना पड़ा था. जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान को जीत के साथ शानदार तरीके से खत्म करने के लिए आज मैदान पर उतरेगी. ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन के शुरुआत से ही इंग्लैंड की टीम संघर्ष करती दिख रही है. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने अकेले दम पर टीम को संभाला, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उनका शतक उनकी टीम को जीत नहीं दिला सका था.
आज का खेला जाने वाला मुकाबला इंग्लैंड के लिए काफी महत्वपूर्ण है. ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन में टीमों ने 6 बार 300 से ज्यादा रन बनाए हैं. इसमें से 2 बार कराची में 300 से अधिक का स्कोर बनाया गया है, जबकि लाहौर में 4 बार 300 से ज्यादा रन बनाए गए हैं. वहीं, इस बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में अब तक 11 शतक बने हैं. जिनमें से 3 शतक कराची में लगाए गए हैं.